राजशेखर
शुक्रवार को हमने AUROBINDO PHARMA LTD की 275 रुपये में खरीदारी करने की सलाह दी थी। उस दिन बाजार में तबाही मची और सेंसेक्स 600 अंकों से नीचे चला गया। इसके बावजूद अरबिंदो की 275.00 रुपये में खरीदारी बेहतर साबित हुई। शुक्रवार को अरबिंदो (aurobindo pharma) 278.20 में बंद हुआ। सोमवार 30 जून को इसकी खरीदारी 278 .00 के आस-पास की जा सकती है। लेकिन स्टाप लास 270.00 रखें। दवा बनानेवाली इस कंपनी के शेयरों में फंडों की जल्दी खरीदारी हो सकती है। अरबिदों फार्मा ने सऊदी अरब की एक कंपनी के साथ दवा की इकाई स्थापित करेगी। इसमें अरबिंदों की हिस्सेदारी 55 फीसदी होगी। जल्द ही इस बाबत समझौता हो जाने की संभावना है। अरबिंदो के चेयरमैन रामप्रसाद रेड्डी के मुताबिक कंपनी घरेलू बाजार में विस्तार के लिए कंपनी 75 करोड़ निवेश करेगी। कंपनी का 2010 तक चालीस अरब रुपये का सलाना कारोबार का लक्ष्य है। कंपनी हैदराबाद के पास सेज में भी इकाई लगा रही है। दो –तीन महीने में उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।
1 comment:
चलिए यह भी करके देख लेते हैं. :)
Post a Comment