राजशेखर
पिछले दिनों सेंसेक्स बहुत तेजी से गिरा, ज्यादातर शेयरों में 20 से 35 फीसदी तक गिरावट आई, वहीं हमने जिन शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी, उनमें औसतन दस फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। क्या आप इससे बेहतर सलाह की उम्मीद कर सकते हैं।
तांतिया ( TANTIA CONSTRUCTIONS LTD) के बारे में 17 जून को हमने लिखा था कि 88.00 रुपये में इसकी खरीदारी बेहतर है। उसी दिन यह शेयर 94.80 तक गया। निट्को टाइल्स (nitco tiles) के बारे में हमने लिखा था, इसमें गतिविधि देखी जा रही है। 144.00 के आस -पास इसकी खरीदारी करने की सलाह दी गई थी। यह शेयर उसी दिन 153.00 तक पहुंचा। 11 जून को हमने फेम इंडिया (fame india) की 53.00 रुपये में खरीदने की सलाह दी थी। मल्टीप्लेक्स के धंधे से जुड़ी इस कंपनी का शेयर 16 जून को 58.95 तक पहुंचा। 9 जून को हमने KOVILPATTI LAKSHMI ROLLER FLOUR MILLS LTD (अब klrf ltd) 30.00 रुपये के आस-पास खरीदने की सलाह दी थी। हमने लिखा था कुछ ही दिनों मे शेयर का भाव 35.00 तक पहुंच सकता है। सूजी, आटा, चावल समेत तमाम घरेलू उपयोग में आनेवाले खाद्य सामानों के व्यापार से जुड़ी तमिलनाडु की कंपनी kuthuvilakku ब्रांड से अपना सामान बेचती है। 10 जून को इस कंपनी का शेयर 35.00 से आगे 35.80 तक पहुंच गया।
6 जून को हमने आरती इंड्रस्ट्रीज aarti industries की 32.00 के आस-पास खरीदने की सलाह दी थी। हमने लिखा था यह स्टाक डार्क हार्स साबित हो सकता है। उसी दिन यह स्टाक 37.75 तक गया।
4 जून को हमने इंद्रप्रस्थ गैस ( indraprastha gas) 120.00 रुपये में खरीदने की सलाह दी थी। 17 जून को 121.00 रुपये था।
2 जून को हमने दूरसंचार ( telecom )और उद्योगों के लिए खास उपकरण बनानेवाली कंपनी एपीड्ब्लू प्रेसीडेंट (apw president) की खरीदारी 140 .00-144.00 में करने की सलाह दी थी. अभी भी यह शेयर 140.00 के आस-पास चल रहा है।
No comments:
Post a Comment