टाटा स्टील की खरीदारी 525.00 के आस-पास बेहतर है। टारगेट 542.00 रखें। स्टाप लास 522.00 रखें। लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो भी 525.00 के आस-पास इस स्टाक की खरीदारी अच्छी है। इसके साथ ही एनटीपीसी पर नजर रखने की जरूरत है। एनटीपीसी में तेजी का रुख चल रहा था। लेकिन तीन दिन लगातार बाजार गिरने से इस स्टाक में मुनाफा वसूली हुई। 174.00 के आस-पास इसकी खरीदारी बेहतर है। टारगेट 188.50 रखें । लेकिन स्टाप लास 172.50 रखे।
कोरस को खरीदने के बाद टाटा स्टील दुनिया की पांचवी सबसे बडी इस्पात कंपनी बन चुकी है। टाटा स्टील का वार्षिक उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन है। यह फार्च्यून 500 कंपनियों में भी शामिल है। जिसमें इसका स्थान 315 वां है। टाटा स्टील भार त की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली प्राइवेट सेक्टर की दूसरी बडी कंपनी भी है। इन सबके बावजूद टाटा स्टील का बाजार में सही मूल्यांकन नहीं हुआ है। इस हालात में इस स्टाक में निवेश करना अकलमंदी का काम है। अल्प अवधि और लंबी अवधि दोनों के लिहाज से यह बेहतर है। स्टील की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं करने के बावजूद टाटा स्टील का मुनाफा लाजवाब रहा है। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी मुनाफे में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1488.40 करोड़ रुपये हुआ है।
No comments:
Post a Comment