इंद्रजीत/राजशेखर
(मुनाफा स्टॉक्स)
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में सेसा गोवा के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली थी मंगलवार को इस स्टाक में पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। यह स्टाक उस दिन 129.00 रुपये तक गया था। सोमवार की 117.00 रुपये के आस-पास इसकी खरीदारी बेहतर है। टारगेट 125.00 रुपये रखें। स्टाप लास 113.50 रखें. लौह अयस्क का उत्पादन करनेवाली इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में जून 2008 से लगभग 45 फीसदी की कमी आई है। इसकी वजह लौह अयस्क की कीमतों लगातार आ रही कमी थी। अब स्थिति बदली है। दूसरी ओर चीन में स्टील उत्पादन में कमी का रुख नजर आ रहा है। इससे सेसा गोवा को फायदा मिलेगा। साथ ही कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता में जबरदस्त बढ़ोत्तरी करने जा रही है।
इसके साथ ही एनटीपीसी पर नजर रखने की जरूरत है। 175.00 के आस-पास इसकी खरीदारी बेहतर है। टारगेट 181.50 रखें। स्टाप लास 172.00 रखें।
No comments:
Post a Comment