मंजू रानी सिंह
शेयर बाज़ार में कौन व्यक्ति ज्यादा कामायाबी हासिल करेगा। यह बहुत हद तक उसकी हाथों की लकीरों में लिखी होती हैl आइए हम देखते है, कैसी हस्तरेखा वाला व्यक्ति शेयर बाज़ार के व्यवसाय में सफलता की चोटी को एडमंड हिलेरी की तरह आसानी से चढ़ सकता है।
- 1. सर्वप्रथम, अगर किसी व्यक्ति के हाथ की मस्तिष्क रेखा चंद्र क्षेत्र की ओर झुकी हो तो ऐसी रेखा वाले व्यक्ति शेयर बाज़ार के व्यवसाय में अपना सिक्का बखूवी जमा सकते हैं।
- 2. इसके अलावा जिन व्यक्तियों का चंद्र क्षेत्र उन्नत हैं, वह भी इस व्यवसाय में अच्छी सफलता पाते हैं।
- 3. जिन व्यक्तियों की हाथ की दूसरी और तीसरी अंगुलियों की लंबाई प्राय: बराबर हो, वह व्यक्ति इस व्यवसाय में बुलंदियों को छूता हैं।
- 4. अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियां मुलायम और छोटे आकार की हो और हाथ की पृष्टभूमि भी नरम हो, तो वह व्यक्ति इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल करता हैं ।
- 5. मंगल पर क्रॉस का चिह्न भी इस क्षेत्र के लिए शुभ माना जाता है।
- 6. ह्रदय रेखा पर कटा-कटा चिह्न भी बहुत मायने रखता है।
- 7. बुध का स्थान उच्च हो और बुध रेखा भी स्पस्ट हो। इन सभी रेखाओं के साथ-साथ अगर सूर्य रेखा और भाग्य रेखा हाथ में शुभ स्थिति में हो, तो वह व्यक्ति शेयर के व्यवसाय में भारी धन प्राप्त करता है।
अगर किसी व्यक्ति के हाथ की सूर्य रेखा अपने क्षेत्र से नीचे की ओर आकर मणिबंध को स्पर्श करती है तो समझना चाहिए की ऐसे रेखा वाले व्यक्ति की जिंदगी में अचानक ही उन्नति होती है। ऐसे व्यक्ति लॉटरी, शेयर के व्यवसाय के द्वारा काफी उन्नति प्राप्त करते हैं और धन लाभ करते हैं।
मणिबंध की दो रेखाओ के ऊपर वृत्त चिह्न हो और तीसरी रेखा के ऊपर क्रॉस का चिह्न का होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके साथ ही मध्य अंगुली के तीसरे पर्व में अनेक रेखाए हो और मस्तिष्क रेखाएं लंबी हो तो व्यक्ति गरीब होने पर भी बाद में काफी धनी हो जाता है। ऐसे रेखाओं वाला व्यक्ति अक्सर लॉटरी, शेयर, घुड़दौड़ से काफी धन लाभ प्राप्त करते हैं।
इन रेखाओ के अलावा हमारे हाथ में कई ऐसे चिह्न पाए जाते हैं जिनका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है। जैसे तिल, क्रॉस, जाल जैसे चिह्न आदि यहां तक की अगर तर्जनी, मध्यमा आदि चारो अंगुलियों के द्वितीय पर्व में त्रिभुज न होकर त्रिभुज जैसा ही भ्रम पैदा करने वाली चिह्न अगर किसी व्यक्ति के हाथ में हो तो ऐसे व्यक्ति शेयर जैसे काम में बाजीगर साबित हो सकते है।
यह आलेख आप मोलतोल पर भी देख सकते हैं
कौन होगा शेय़र बाजार में कामयाब
No comments:
Post a Comment