राजशेखर/इंद्रजीत
कल यानी 10 फरवरी को इंडसंइड बैंक (Indusind Bank) की 34.50 के आस-पास खरीदारी करें। टारगेट 38.00 रुपया रखें। कम अवधि में टारगेट 44.00 रखें। हिंदुजा समूह के इस बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लंबे समय के निवेश के लिहाज से भी यह स्टॉक बेहतर है। पिछली तिमाही में हिंदुजा समूह के इस बैंक के शुद्ध मुनाफे में 79.95 फीसदी की वृद्धि हुई है।
यहां ध्यान दिला दें सोमवार (9 फरवरी) को हमने किंग फिशर 32.70 के आस -पास खरीदने को कहा था। टारगेट 37.50 दिया था। यह स्टॉक टारगेट तक गया। यहीं नहीं छह फरवरी को हमने लिखा था कि एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) की 64.00 के आस-पास खरीदारी बेहतर है। कम अवधि में 75.00 रुपये में टारगेट बताया था। टारगेट उसी दिन पूरा हो गया। सोमवार को एक बार फिर इस स्टॉक में निवेश करने की हमने सलाह दी थी। हमने लिखा था 72.00 के आस-पास इसकी खरीदारी करें। टारगेट 82.00 रुपया रखें। यह स्टॉक 81.70 रुपये तक गया।
No comments:
Post a Comment