आज चंबल फर्टिलाइजर्स ( Chambal Fertilizers & Chemicals Ltd ) की 58.00 के आस-पास खरीदारी करें। टारगेट 75.00 रखें। पिछली तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा है। कंपनी ने 23.80 करोड़ रुपये के मुकाबले जून में खत्म हुए तिमाही में 53.31 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। चंबल फर्टिलाइजर्स ने 2008-09 में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 230.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। यह लाभ पिछले साल समान तिमाही में 203.80 करोड़ रुपए था। कंपनी की शुद्ध बिक्री 2720.12 करोड़ रुपए से बढ़कर 4595.53 करोड़ रुपए पहुंच गई थी । कल बाजार में गिरावट के बावजूद इसमें मजबूती बनी रही। साथ ही कल कमिंस इंडिया (cummins india) पर नजर रखने की जरूरत है। 263.00 के आस-पास इसकी खरीदारी करें। टारगेट 273.50 रखें।
Wednesday, July 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Disclaimer
The investments discussed in this blog may not be suitable for all investors. Investors must make their own investment decisions based on their specific investment objectives and financial position . Users are advised to peruse the articles and other data in the blog only for their information.
No comments:
Post a Comment