डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेट लिमिटेड (डीएससीएल) की 61.00 के आस-पास खरीदारी बेहतर है। यह स्टाक काफी समय से 61.00 के आस-पास मजबूती बनाए हुए है। कम अवधि में टारगेट 73.00 रुपया रखें। हाइब्रिड बीज के कारोबार को कंपनी तेजी से बढ़ते कारोबार के रूप में देख रही है। इस 2010-2011 वित्त वर्ष में बीटी कॉटन बीज की बिक्री में 35 फीसदी बढ़ोत्तरी की संभावना है। पिछले वित्त साल में भी इसमें अच्छी- खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह अब चीनी कारोबार पर ज्यादा ध्यान देगी । कंपनी क्षमता से काफी कम चीनी का उत्पादन कर रही है। आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि करेगी। साथ ही कंपनी ने अपने फर्टिलाइजर प्लांट को गैस आधारित कर लागत में कमी कर ली है। । रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए कंपनी हरियाली किसान बाजार के आउटलेट की संख्या बढ़ा रही है। कंपनी ने हरियाली किसान बाजार के आउटलेट की संख्या को बढ़ाकर आठ राज्यों में 302 कर लिया है।
जनवरी में हमने जिन स्टाकों को हमने खरीदने की सलाह दी थी, आइए देखें उसका क्या हाल रहा। हमने 3 जनवरी को ifgl refractories की 41.00 में खरीदने की सलाह दी थी। टारगेट 48.00 दिया था। 15 जनवरी को यह स्टॉक 55.00 तक पहुंचा। सात जनवरी को हमने बर्जर पेंटस 61.00 में खरीदने की सलाह दी थी। 15 जनवरी को यह स्टॉक 65.00 तक पहुंचा।
No comments:
Post a Comment