बजट के बाद तय होगा बाजार का रुख
राजशेखर
शेयर बाजार फिलहाल एक रेंज के बीच मंडराता रहेगा. बाजार में किसी दिन तीन-चार सौ अंकों की गिरावट मुमकिन है लेकिन बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है लेकिन बड़ी गिरवाट की आशंका नहीं है. वजह साफ है बाजार के ऑपरेटरों की नजर बजट पर है. बजट के बाद बाजार का रुख तय होगा.बाजार का दायरा सीमित होने के कारण कुछ खास शेयरों में ही तेजी का रुख दिखाई दे रहा है. ज्यादातर शेयर अभी भी गिरावट के सदमे से उबर नहीं पाए हैं. पिछले सप्ताह बाजार में लगातार तेजी तो रही लेकिन कारोबार कम रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जरूर पिछले महीने भारी बिकवाली की जिसके कारण सेंसेक्स तीन हजार अंकों तक नीचे आ गया था. लेकिन कुछ अन्य विदेशी निवेशक इस हालात को मौके के रुप में देख रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि भारतीय बाजार में फिलहाल तमाम ब्लू चिप कंपनियों के शेयर बहुत ही कम दाम में मिल रहे हैं.उनका निवेश बजट के आसपास कभी भी संभव है. अनुमान है यह रकम पचास अरब डालर के आस-पास है, फिर म्युचुअल फंड भी इसी नजर से बाजार को देख रहे हैं. इसी सप्ताह एक विदेशी फंड ने मान इंड्रस्ट्री में बिकवाली की. बेचनेवालों से ज्यादा बैचेनी खरीदनेवालों में थी. यही वजह है कि इस कंपनी के शेयर में गिरावट के बदले लगभग बीस फीसदी की बढ़ोतरी हो गई. जाहिर है कि खरीदनेवालों को लग रहा है कि यह सुनहरा मौका है. इस स्थिति में निवेश कर वे भविष्य में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.क्योंकि बाजार का रेंज फिलहाल सीमित है इस हालात में अपने कारोबार का रोज निपटारा करनेवालों (जॉबर ) के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं लेकिन लंबे समय के लिए निवेश करनेवालों के लिए यह बेशक सुनहरा मौका है. बाजार में मामूली गिरावट आ सकती है लेकिन लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर भारतीय बाजार की चमक के साथ निवेशक का निवेश भी दमकेगा.
यह लेख www.thatshindi.in पर भी देखें
No comments:
Post a Comment