Monday, March 3, 2008

फिर देखते रह जाएंगे ज्यादातर निवेशक

राजशेखर
शेयर बाजार जब गिरता है तो छोटे निवेशक बाजार से निकल नहीं पाते हैं। इसके ठीक उलट स्थित जल्द ही आनेवाली है। पिछले महीने जब बाजार तेजी से गिर रहा था तो ज्यादातर निवेशक महज देखते रह गए। यही देखते -देखते बाजार दो दिनों में लगभग 3500 अंक गिर गया और ज्यादातर निवेशक कम घाटे में शेयर बेच कर बाजार से निकलने के बारे में सोचते ही रह गए। इस बीच उनकी पूंजी लगभग आधी हो गई। बाजार एक बार फिर वैसे ही दौर में जाता हुआ दिख रहा है बस फकॆ यह है कि इस बार सब कुछ उल्ट हो सकता है। बजट के बाद पहले दिन सेंसेक्स 900 से भी ज्यादा अंकों की गिरावट आई। सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में गिरावट आई उसका असर भारतीय बाजर पर भी दिखा। साथ ही शाटॆ टमॆ गेन टैक्स में बढ़ोत्तरी और बाजार के लिए ज्यादा मनमाफिक बजट नहीं आने का भी बाजार पर असर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स अगर 16000 के आस-पास पहुंचता है तो बाजार में जबरदस्त पलटवार होगा। बाजार जैसे दो दिनों में 3500 अंक गिरा था ठीक इसके उल्ट बाजार दो-तीन दिनों में तीन हजार अंकों तक कि छलांग लगा सकता है। विदेशी बाजार में भले ही मंदी हो लेकिन भारतीय बाजार की स्थिति बेहतर है। भारतीय बाजार का ग्राफ ऊपर जाता हुआ है। यह सही है कि ग्लोबल बाजार में जबरदस्त गिरावट का असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। एशियाई और अमेरिकी बाजार में स्थिरता आते ही भारतीय बाजार तेजी का रुख करेगा। उभरते हुए इस भारतीय बाजार में ज्यादातर विदेशी संस्थागत निवेशक और भारतीय फंड निवेश का सही मौका तलाश रहे हैं। एक खास मुकाम पर जब वे व्यापाक खरीदारी शुरू करेंगे तो फिर ज्यादातर निवेशक सोचते और देखते रह जाएंगे कि क्या करें। तब तक बाजार इस मुकाम पर पहंच जाएगा, जहां से इंट्री ज्यादा फायदेमंद नहीं रह जाएगी। जब बाजार में बड़ी गिरवाट आई तो ज्यादातर निवेशक उसकी मार से नहीं बचा पाए ठीक उल्ट इस बार इस तेजी का भी ज्यादातर निवेशक फायदा नहीं उठा पाएंगे। बाजार उन्हें सोचने और फैसला करने का मौका ही नहीं देगा। अगर इस तेजी का फायदा उठाना है तो समय रहते उन शेयरों में निवेश कर लेना बेहतर है जो आज की तारीख में आकषॆक कीमत में हैं। उन अमेरिकी निवेश महारथियों के झांसे में न जाए तो बीएसई सेंसेक्स को 12000 के आस-पास जाता हुआ देख रहे हैं।
यह लेख यहां भी देखें
http://thatshindi.oneindia.in/
फिर देखते रह जाएंगे ज्यादातर निवेशक

http://www.aol.in/hindi/news/2008/03/04/business-investors-to-get-shocked-again.html

No comments:

Disclaimer

The investments discussed in this blog may not be suitable for all investors. Investors must make their own investment decisions based on their specific investment objectives and financial position . Users are advised to peruse the articles and other data in the blog only for their information.