Friday, April 25, 2008

मजबूती की ओर बाजार

फिलहाल शेयर बाजार का रुख बेहतर दिख रहा है। महंगाई दर में कमी आती हुई दिख रही है, जिसकी घोषणा आज ही होनेवाली है।महंगाई की दर में कमी का जबरदस्त असर बाजार पर पड़ सकता है। सेंसेंक्स में जबरदस्त तेजी मुमकिन है।
तमाम फंड भारी-भरकम निवेश करने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर म्यूचुअल फंड के पास निवेश करने के लिए करीब 23 हजार करोड़ रुपये है। जो बाजार में कभी भी लगा सकते हैं। इसी कड़ी में पिछले तीन महीने से शांत रहने के बाद न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में फिर गतिविधि देखी जा रही है। चार एनएफओ के नए प्रोडक्ट बाजार आ गए हैं, सुंदरम बीएनपी परिबास म्युचुअल फंड ने फाइनेंशियल ऑपर्चुनिटीज ऐंड एंटरटेनमेंट ऑपर्चुनिटीज फंड बाजार में उतारा है, एआईजी इंवेस्टमेंट्स ने वर्ल्ड ग्लोबल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने फोकस्ड इक्विटी फंड बाजार में उतारा है। यूटीआई भी चार नए एनएफओ लांच करने की तैयारी कर रहा है। ज्यादातर फंड बाजार को स्थिर होने का इंतजार कर रहे है। इस हालात में सवाल यह है कि क्या बाजार बाटम आउट हो चुका है। क्योंकि सभी की नजर यहीं है। पिछले दो दिनों में बाजार की जो गतिविधियां रही है उससे तो यही लगता है कि बाजार बाटम आउट होने के बाद मजबूती की ओर है। Ashok Leyland और Hotel Leela में जिस तरह तेजी आई है। वह उस ओर ही संकेत है कि बाजार में मजबूती है।
कल चीन के बाजार में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई। वहां भी पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त गिरवाट देखी गई थी। संभव है भारत में भी कुछ ही मिलता जुलता नजारा देखने को मिले।


यह लेख http://thatshindi.oneindia.in/news/2008/04/25/business-stock-market-shows-positive-movement.html पर भी देखें

No comments:

Disclaimer

The investments discussed in this blog may not be suitable for all investors. Investors must make their own investment decisions based on their specific investment objectives and financial position . Users are advised to peruse the articles and other data in the blog only for their information.