राजशेखर
पिछले दिनों हमने जिन शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी , उसका रिजल्ट कैसा रहा, उसे देखकर आप खुद सोच सकते हैं कि क्या इससे बेहतर रिटर्न की कोई उम्मीद कर सकता है। 19 MARCH को हमने KALE CONSUNLTANTS 39 .00 में खरीदने की सलाह दी थी। उसकी कीमत 62.00 के आस-पास है। 13 मार्च को ITC 185.00 रुपये में खरीदने को कहा गया था। 30 अप्रैल को यह 220.00 तक पहुंच चुका था। Parsvnath Developers 218.00 और होटल लीला (HOTEL LEELA) की 39 .00 में बेहतर खरीदारी बताई गई थी। आज की तारीख में Parsvnath Developers 235.00 के आस-पास और HOTEL LEELA 50.00 के आसपास है।
अप्रैल महीने में हमने जिन शेयरों को खरीदने की सलाह दी , उसमें MAN INDUSTRIES को छोड़कर सभी में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। 25 अप्रैल को हमने 3i Infotech की खरीदारी 117 रुपये में करने की सलाह दी थी। 29 अप्रैल को 3i Infotech 138.50 तक गया। हमने लिखा था पांच से आठ फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। मुनाफा आठ फीसदी से भी कहीं ज्यादा रहा । 8 अप्रैल को हमने INOX LEISURE की 96.00-98.00 के बीच खरीदने की सलाह दी थी। हमने लिखा था पांच फीसदी मुनाफा संभव है। यह शेयर 124.00 तक पहुंच चुका है। बुक प्रोफिट के बाद यह 116-117 के आसपास चल रहा है।
23 अप्रैल को हमने लिखा था कि v-guard की 71.00-71.60 के बीच खरीदारी बेहतर है। यह शेयर पिछले कई बार 75.00 रुपये के आस-पास पहुंच चुका है। 30 अप्रैल को यह शेयर 72.65 बंद हुआ। यह शेयर किसी भी दिन तेजी का रुख कर सकता है। तीस अप्रैल को MAN INDUSTRIES 107.15 पर बंद हुआ। यह शेयर भी कभी भी बीस फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। इस लेबल पर इसके प्रोमोटर खुद ही शेयर खरीद सकते हैं । फिर स्टील की कीमतों में कमी के कारण MAN INDUSTRIES का मुनाफा और बढ़ने की संभावना है।
Wednesday, April 30, 2008
इससे बेहतर रिटर्न क्या संभव है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Disclaimer
The investments discussed in this blog may not be suitable for all investors. Investors must make their own investment decisions based on their specific investment objectives and financial position . Users are advised to peruse the articles and other data in the blog only for their information.
No comments:
Post a Comment