शेयर बाजार आज नई ऊंचाइयों 31602 पर पहुंच गया। लेकिन तकनीकी कारणों से एऩएसई में ट्रेडिंग 11.40 बजे तक बंद है । इससे अफरातफरी का माहौल है। जबकि बीएसई में ट्रे़डिंग नहीं रोकी गई। बाजार के कुछ विशेषज्ञों ने बीएसई में भी ट्रेडिंग बंद करने की सलाह दी थी। लेकिन बीएसई ने ट्रेडिंग रोकने से मना कर दिया।
एनएसई ने 10.45 बजे दोबारा ट्रे़डिंग शुरु करने की घोषणा की थी। लेकिन 10.45 में दोबारा ट्रेडिंग शुरू नही हो पाई।
एनएसई ने 10.50 बजे घोषणा की कि ट्रेडिंग 11.15 बजे शुरू होगी। लेकिन इस बार भी कोशिश बेकार चली गई। सिस्टम शुरू नहीं हो पाया। 11.30 बजे एनएसई ने बताया कि ट्रेडिंग शुरू करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि कुछ चैनल दावा कर रहे हैं कि एनएसई में आज ट्रेडिंग नहीं होगी।
भारतीय शेयर बाजार में इतनी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी संभवतः पहली बार आई है। तकनीकी गड़बड़ियों से 10-15 मिनट के लिए बाजार कभी कभार बार बंद रहा है। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इतने समय तक एनएसई पहली बार बंद हुआ है।
एनएसई ने अबतक तकनीकी गड़बड़ियों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment